दुनिया

6 बम धमाकों में दहल उठा श्रीलंका, 129 लोगों की मौत—300 घायल

कोलंबो,
श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 6 बम धमाके हुए हैं। धमाका तीन चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुआ है। घटना में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 घायल हैं। पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया। इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है।

धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है। श्रीलंका के इकोनॉमिक रिफॉर्म्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर हर्षा डिसिल्वा ने कहा कि भयानक दृश्य। आपातकालीन दल पूरी ताकत से सभी स्थानों पर हैं। हम कई घायलों को अस्पताल ले गए। उम्मीद है कि कई लोगों की जान बच गई होगी। वहीं सेना ने 200 सैनिकों को इलाके में तैनात कर दिया है।

Related posts

किम के बयानों से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, रद्द की सिंगापुर में होने वाली मुलाकात

चीनी 75 रुपए..मूंग 260 रुपए..चना 160 रुपए किलो बिक रहा है पाकिस्तान में

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना का होगा खात्मा, बन गई दुनियां की पहली वैक्सीन, राष्ट्रपति ने किया ऐलान