फतेहाबाद

बिजली निगम की लापरवाही से किसानों की फसल जली, फायर बिग्रेड समय पर न पहुंचे 15 एकड़ में गेहूं बनी राख

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव ढाणी गोपाल में आग लगने से करीब 12 से 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई। गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का यह बड़ा हादसा हुआ है।
किसान कश्मीर सिंह व सुरेश ने बताया कि गांव के खेतों में अचानक आग लग गई। खेत पड़ोसियों से आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन गाड़िया समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण आग काफी फैल गई।
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने बताया कि उनके खेतों से जो बिजली लाइन जा रही है उसकी तारें कंडम हो चुकी हैं। बिजली विभाग को काफी बार शिकायतें दी जा चुकी है लेकिन विभाग ने तारें नहीं बदली। इसके चलते अकसर शॉर्ट सर्किट इन तारों में होता है। आज भी तारें स्पार्किंग होने के कारण गेहूं के खेतों में आग लगी है जिससे करीब 12 से 15 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

Related posts

डा. जिम्मी जिंदल मामला : हाईकोर्ट ने पुलिस के आला अधिकारियों सहित 14 लोगों को किया नोटिस जारी

सड़क हादसे में कार को लगी आग, चालक की जिंदा जलने से मौत

पुलिस कर रही है स्लम ​एरिया के निवासियों को जागरुक