फतेहाबाद

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, मिट्टी में दबे मजदूर को सुरक्षित निकाला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया शहर में मंगलवार देर शाम सीवरेज लाइन डालते हुए अचानक मिट्टी धंसने से एक मजदूर मिट्टी में दब गया। हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में लाइव कैद हो गया। हालांकि मजदूर को समय रहते मिट्टी से निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई।
सीसीटीवी फुटेज ने साफ दिखाई दे रहा है कि सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है और एक युवक लाइन डालने के लिए खोदी गई खाई में खड़ा है और पास में ही जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा है। एक युवक ऊपर खड़े होकर मिट्टी निकालने में मदद कर रहा है और इसी दौरान मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंसकर सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई खाई में जा गिरता है और खाई में खड़ा मजदूर मिट्टी के नीचे दब जाता है। जैसे ही मिट्टी में मजदूर दबता है मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और फटाफट मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरु किया जाता है।
गनीमत यह रही कि समय रहते मजदूर को मिट्टी से निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई। मजदूर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Related posts

पत्रकारों को आवासीय सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार कर रही अध्ययन, पत्रकारों के कार्यस्थल के समीप उपलब्ध करवाई जा सकती है आवासीय सुविधा- राजीव जैन

फतेहाबाद जिला में कलेक्टर रेट निर्धारित, नागरिक 15 तक दें सकेंगे दावें व आपत्तियां : उपायुक्त

2 युवकों से 6 अवैध पिस्तौल बरामद