हिसार

नशा, नगदी और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए लगाए गए 20 नाके : एसपी

हिसार,
पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 नाके लगाये जाने के आदेश दिये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकदी व किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए जिले में 20 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर नाकाबंदी की जाएगी जिसके परिणामस्वरूप सभी संदिग्ध वाहनों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेंगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी पीसीआर एवं राइडर भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग करके सभी आने जाने वाले वाहनों को चैक करेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति जो जेल से जमानत पर बाहर हैं, उनकी गतिविधियों को भी चैक किया जाएगा। असला धारकों को चुनाव से पहले अपने हथियार जमा करवाना आवश्यक है। इन निर्देशों के तहत जिले में 90 प्रतिशत लाइसेंस जमा करवाये जा चुके है।
पुलिस कप्तान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने के भी आदेश दिये गये है। एक विशेष टीम इस दिशा में काम कर रही है और इस प्रकार सोशल मीडिय़ा पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिये है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीमें अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध शराब, अवैध हथियार, नशीले पदार्थ तथा तस्करी करने वालों पर सख्त कानून कार्यवाही करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पुलिस का उदेश्य, निष्पक्ष एवं पारदर्शी और घटनामुक्त चुनाव सम्पन्न करवाना है। इसके लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपने बहुमूल्य योगदान देकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।

Related posts

24 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार

सालासर धाम में प्राध्यापक राकेश को मिला रक्तदान प्रेरक सम्मान

सरकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी : सुरेंद्र सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk