हिसार

कोरोना से निजात व योद्धाओं के सम्मान में आर्यों ने किया हवन-यज्ञ

हिसार,
आर्य समाज की सर्वोच्च संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा व आर्य समाज की ओर से कोरोना वायरस से निपटने, वातावरण को ओर शुद्ध करने व सर्व कल्याण के लिए देशव्यापी सामूहिक हवन “घर घर यज्ञ” के आह्वान पर देश में आर्य समाज की संस्थाओं व आर्यों ने अपने अपने घरों में हवन किया। सार्वदेशिक आर्य युवक प्रतिनिधि सभा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि इस आह्वान पर हिसार सहित हरियाणा में भी आर्य बंधुओं ने भी अपने अपने घरों में हवन किया।
सामाजिक संस्था सजग व इससे जुड़ी पर्यावरण बचाओ अभियान समिति सहित सभी संस्थाओं की ओर से सजग के प्रदेशाध्यक्ष व आर्य समाज के प्रवक्ता सत्यपाल अग्रवाल व उनकी पत्नी कोशल अग्रवाल ने इस अभियान के समर्थन में अग्रवाल कालोनी स्थित अपने घर पर आज सुबह हवन किया। लाकडाऊन के पहले दिन 25 मार्च से नित्य सांयकाल अपने घर पर हवन करते हुए लोगों को विषाणुओं व प्रदूषण से निजात दिलाने में हवन-यज्ञ के वैज्ञानिक महत्त्व व घर पर हवन करने के प्रति जागरूक कर रहे सत्य पाल अग्रवाल ने आर्य समाज के विश्व-व्यापी आह्वान के समर्थन में आज सुबह हवन करने के उपरांत बताया कि आज हवन के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व आभार व्यक्त किया गया व उनके सुरक्षित व स्वस्थ रहने की कामना को लेकर आहुति डाली गई। अग्रवाल ने बताया कि अपने अपने घरों में रहते हुए आर्य जगत द्वारा किये गये इस सामुहिक हवन-यज्ञ में वैश्विक महामारी से जल्द निजात दिलाने व सर्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।

Related posts

चूली बागड़ियान : पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाया रक्तदान शिविर

बहुत से दर्द तो हम बांट भी नहीं सकते, बहुत से बोझ अकेले उठाने पडते हैं

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में मनाया गया रक्तदान उत्सव, रक्तदान के लिए लगी भीड़