फतेहाबाद

बड़ा खुलासा : अवैध अहातों में मतदाताओं को पिलाई जा रही है शराब

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध अहातों का इस्तेमाल कर लोगों को शराब पिलाई जा रही है। यह खुलासा किया है जिला अबाकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्रर वी.के. शास्त्री ने। कमिश्रर के नेतृत्व में टीम ने देर रात छापेमारी की तो अवैध अहातों पर देर रात तक लोग शराब पीते हुए मिले और मौके से शराब की बोतलों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।
कमिश्रर वी.के. शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में पता चला है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध अहातों पर शराब पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है और इन अवैध अहातों को सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह लोगों को अवैध तौर पर शराब पिलाना गलत है और बिना परमिशन के इस तरह की गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर छापेमारी में अवैध अहातों पर लोग शराब पीते मिले और काफी बड़ी मात्रा में शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों का जखीरा बरामद हुआ। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से सेंपलिंग कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं अवैध अहातें और शराब ठेके के कारिंदे बोले कि देर रात हम लोग हिसाब-किताब कर रहे थे जिसके कारण टाइम ओवर हो गया लेकिन अवैध तौर पर शराब पिलाने को लेकर विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है।

Related posts

थाने में फोन करके बोला,’भुजी के 70 रुपए मांग है आहता संचालक..पुलिस भेजो’

फतेहाबाद में मैरिज हॉल, होटल और धर्मशाला संचालकों को शादी व अन्य कार्यक्रम आयोजित करवाने बारे दिशा निर्देश जारी

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अनदेखी क्यों : रेखा शाक्य