फतेहाबाद

बड़ा खुलासा : अवैध अहातों में मतदाताओं को पिलाई जा रही है शराब

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध अहातों का इस्तेमाल कर लोगों को शराब पिलाई जा रही है। यह खुलासा किया है जिला अबाकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्रर वी.के. शास्त्री ने। कमिश्रर के नेतृत्व में टीम ने देर रात छापेमारी की तो अवैध अहातों पर देर रात तक लोग शराब पीते हुए मिले और मौके से शराब की बोतलों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।
कमिश्रर वी.के. शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में पता चला है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध अहातों पर शराब पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है और इन अवैध अहातों को सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह लोगों को अवैध तौर पर शराब पिलाना गलत है और बिना परमिशन के इस तरह की गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर छापेमारी में अवैध अहातों पर लोग शराब पीते मिले और काफी बड़ी मात्रा में शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों का जखीरा बरामद हुआ। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से सेंपलिंग कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं अवैध अहातें और शराब ठेके के कारिंदे बोले कि देर रात हम लोग हिसाब-किताब कर रहे थे जिसके कारण टाइम ओवर हो गया लेकिन अवैध तौर पर शराब पिलाने को लेकर विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है।

Related posts

सीपीएस सीमा त्रिखा ने दी शम्मी धींगड़ा को बधाई

जिलाधीश ने आदेश जारी कर निजी हस्पतालों के 25 प्रतिशत भवन रिजर्व किए

विरोध के चलते जगमग योजना की लाइन बिछाने गई टीम बैरंग लौटी