नई दिल्ली,
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसबार 12वीं की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया, उनके 500 में से 499 नंबर हैं। हंसिका डीपीएस गाजियाबाद की छात्र हैं। वहीं करिश्मा मुजफ्फरनगर की हैं। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते (17-19 मई के बीच) में एक साथ जारी किए जाएंगे। छात्र और उनके अभिभावक कक्षा 12 के रिजल्ट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। साल 2018 में कक्षा 12 का परिणाम 26 मई को जारी किया गया था। इस हिसाब से सीबीएसई इस बार रिजल्ट जल्दी जारी कर रही है।
यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई नतीजों को आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इसे आप गूगल, रिजल्ट वेबसाइट और सरकारी मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। साल 2019 में आयोजित हुई परीक्षा में 3114831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 1827472 छात्र कक्षा 10 और 1287359 छात्र कक्षा 12 के हैं। इसमें सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश और सबसे ज्यादा छात्राएं दिल्ली की हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– अब यहां पर CBSE Classt 12th Result का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
– अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें।
– क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।