शिक्षा—कैरियर

CBSE का 10वीं का रिजल्ट जारी, 91% विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण—यहां देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली,
कई दिन से चल रहे इंतजार के बाद सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार दोपहर जारी कर दिए। छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। खबर थी कि बोर्ड 3 बजे परिणाम जारी करेगी। लेकिन सीबीएसई ने तीन बजे से पहले ही करीब ढाई बजे रिजल्ट जारी कर दिया। साल 2019 में करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.1% है। त्रिवेंद्रम (99.85%), चेन्नई (99%), अजमेर (95.89%) शीर्ष तीन क्षेत्र हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को मिले 82% नंबर मिले है। इस बार 13 स्टूडेंट टॉपर रहे है। सभी ने 499/500 नंबर प्राप्त किए है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– अब यहां पर CBSE Classt 10th Result का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
– अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें।
– क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है। इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Related posts

हरियाणा में खुल गए स्कूल, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा

Jeewan Aadhar Editor Desk

26 दिसंबर 2004 की सूनामी : याद आते ही आज भी लोग ड़र जाते है

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा में बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को राहत:ऑनलाइन निकलवा सकेंगे आंसर शीट, 2 महीने का टाइम, 15 दिन में करा सकेंगे सुधार