स्कूल न्यूज

आदमपुर में मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया है। प्राचार्य राकेश गुनवंत ने बताया कि छात्र गोपाल ने 96.4 प्रतिशत, दीप्ती ने 96, गरिमा व कुश ने 95, मुस्कान व अभिषेक ने 94.8, प्रथम ने 93.6, प्रचेता व वर्षा ने 93.2, मुकुंद ने 93, यश ने 92.4, भूमिका व वासु ने 92, विधि ने 91.6, समित ने 91.4 और कार्तिक ने भी 90.2 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं 80 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 31 रही।

Related posts

भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी की बेटी नित्या ने दसवीं में प्राप्त किए 92% अंक

Jeewan Aadhar Editor Desk

मदर्स प्राइड स्कूल में हुआ अभिभावक-अध्यापक सम्मेलन

मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल : कारगिल विजय दिवस पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित