हिसार,
करीब सवा सात बजे तेज आंधी आई। इसके बाद तेज गर्जन के साथ बिजली चमक और बारिश के साथ ओला गिरे। अचानक मौसम में परिवर्तन आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि हिसार, हांसी, रोहतक व झज्जर क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले भी विभाग ने 14 मई तक मौसम के परिवर्तनशील रहने, धूलभरी हवाओं के चलने व बारिश की संभावना जताई थी। आज आंधी आने के साथ ही हिसार में बिजली गुल हो गई।