हिसार

सरकारी स्कूल की शालू ने 92 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप, ग्रामीणों ने स्कूल में मिठाई बांटकर स्टाफ का जताया आभार

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत रहा। स्कूल के परीक्षा परिणाम से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला है।
सरपंच अत्तरसिंह जाणी, समाजसेवी कृष्ण काकड़, इंद्र गोदारा, कृष्ण राहड़, कृष्ण बैनिवाल सहित अनेक ग्रामीणों ने स्कूल जाकर प्रचार्य, स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरान समाजसेवी कृष्ण काकड़ ने कहा कि सरकारी स्कूल के प्रति लोगों की नकारात्मक धारणाओं को दरकिनार करते हुए सभी शिक्षकों ने परिश्रम एवं टीम भावना का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल में पढ़ने को आये इसके लिए ग्रामीण प्रयासरत होंगे। निजी स्कूलों की जगह यदि सरकारी स्कूल में बेटियां पढ़े तो काफी आर्थिक बचत होती है। सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के साथ और भी बहुत सुविधाएं होती हैं। इनका आमजन को पूरा लाभ उठाना चाहिए।
परीक्षा में शालू भादू सपुत्री सुनील भादू ने 92 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्राचार्य प्रकाशचंद्र ग्रोवर को मिठाई भेंट कर बधाई दी। प्राचार्य ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में बेटियों को सरकारी स्कूल में भेजने की अपील की। इस दौरान स्टाफ सदस्य महेश शर्मा, राजबाला, हरीशचंद्र, शीतल, दिप्ती जौहर, सुमन का भी ग्रामीणों ने आभार प्रकट करते हुए कहा सभी शिक्षकों की मेहनत से स्कूल का परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत आया है। इन सबके संयुक्त प्रयास और श्रम ने गांव का नाम रोशन किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।

Related posts

राजीव को मिस्टर व काजल को मिस लीडिंग के खिताब से नवाजा गया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बरसात से फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार का विशेष गिरदावरी करवाने का निर्णय सराहनीय : पवन जैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालसमंद रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित

Jeewan Aadhar Editor Desk