हिसार

नए साल का पहला दिन हादसों के नाम, विभिन्न हादसों में 4 की मौत

हिसार (कुलश्रेष्ठ)
कोहरे के कारण आज सुबह रामायण स्थित टोल प्लाजा से पहले रोड पर ही खड़े तेल का टैंकर से टक्कर होने से एचएयू के सिक्योरिटी कर्मचारी गांव रामायण निवासी 46 वर्षीय राजकुमार की मौत हो गई। वे आज सुबह ड्यूटी देकर मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहे थे। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिविलि अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।
परिजनों ने बताया कि राजकुमार भारतीय सेना से बतौर सूबेदार सेवानिवृत हुए थे। पिछले कुछ समय से वे एचएयू की सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड के रूप में कार्यरत थे। नाइट ड्यूटी पूरी होने के पश्चात आज सुबह वे घर के लिए निकले। सुबह के वक्त हाइवे पर कोहरा छाया हुआ था। जब वे रामायण टोल प्लाजा से थोड़ा पहले पहुंचे तो साइड पर तेल का टैंकर रोड पर ही खड़ा था। घना कोहरा होने की वजह से उन्हें यह टैंकर नहीं दिखा और उनकी टक्कर टैंकर से हो गई। वे मौक पर ही अचेत हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हेें उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, मगर हालत गंभीर होने के चलते उनकी मौत हो गई। जीवन आधार न्यूज पोर्टल में पत्रकार बने .. 72 हजार रुपए से 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज व अन्य सुविधाएं ले..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
लघु सचिवालय से पहले स्थित पैट्रोल पम्प के समीप बीती देर रात एक वाहन की चपेट में आने से आजाद नगर क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय संजय की मौत हो गई। वे रात किसी काम से गया था और तकरीबन 12 बजे जब वह घर लौट रहा था तो पैट्रोल पम्प के नजदीक तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से जब तक उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत
नेशनल हाइवे पर सेक्टर-27,28 मोड़ के नजदीक कार और बाइक की टक्कर मेें मिल गेट क्षेत्र स्थित शिव नगर निवासी 64 वर्षीय भुजारत राम की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना सुबह की है। वह सेक्टर-27,28 के नजदीक एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। सुबह वेे बाइक पर अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। मोड़ के नजदीक सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। लोगों की मदद से उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फार्मासिस्ट सुरेश सोनी की मौत
सिविल अस्पताल की यूनिट टीबी अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट सुरेश सोनी की मौत हो गई। वे पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे। बीते दिन गलती से उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और तबीयत खराब होने पर परिजनों को पता चला। उपचार के लिए अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हरियाणा बंद को लेकर व्यापारियों से डोर टू डोर मिलेंगे इनेलो बसपा पदाधिकारी

आदमपुर : जल भराव के बावजूद यहां लगी लंबी लाइन, घंटों किया लोगों ने इंतजार-जानें विस्तृत जानकारी

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह को किया नमन