बिजनेस

तेल भरवाने पर मिलेगी कार..बाइक और लाखों के पुरस्कार—जानें विस्तृत जानकारी

नई दिल्ली,
क्रिकेट के मौसम में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से एक खास ऑफर लॉन्‍च किया गया है। इस ऑफर के तहत कोई भी शख्‍स फ्री में बाइक और कार जीत सकता है। इसके अलावा कई और भी इनाम मिल सकते हैं।
दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ”क्रिकेट कार- निवाल 2019” नाम से ऑफर की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत कस्‍टमर को अपनी कार में इंडियन ऑयल आउटलेट से 1 हजार रुपये या उससे ज्यादा का पेट्रोल या डीजल डलवाना होगा।
इसी तरह 2 या 3 पहिया वाहन के मालिकों को 300 रुपये या उससे ज्यादा का पेट्रोल/डीजल डलवाना होगा। इसके बाद ‘डीलर कोड <स्पेस> बिल नंबर <स्पेल> बिल की राशि’ को 7710540400 नंबर पर मैसेज करना होगा।
क्या मिलेगा पुरस्कार
लक्की कस्‍टमर्स को अलग-अलग कैटेगरी के पुरस्‍कार मिलेंगे।
-पहला पुरस्कार एक 12 लाख रुपये का प्रीमियम सेडान कार/एसयूवी होगा।
– दूसरे पुरस्कार में 4 लोगों को 5 लाख रुपये की कार मिलेगी।
– इसी तरह तीसरे पुरस्कार में 16 लोगों को बाइक दी जाएगी।
क्या मिलेगा पुरस्कार
– वहीं अगर चौथे पुरस्कार की बात करें तो आपको स्मार्टफोन दिया जाएगा। यह पुरस्कार 400 लोगों को दिया जा सकता है।
– पांचवें पुरस्कार की बात करें तो 100 ऑटोग्राफ्ड क्रिकेट बैट मिलेंगे।
– यही नहीं, हर 2 हफ्ते में 500 रुपये मूल्य के 2000 फ्यूल वाउचर्स की घोषणा भी की जाएगी।
कब तक है ऑफर
इंडियन ऑयल के इस ऑफर की शुरुआत 1 जून से हुई है। हालांकि आप 14 जुलाई को रात 12 बजे तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
इस ऑफर का फायदा इंडियन ऑयल के कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्यों को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही इंडियन ऑयल से जुड़े प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष कर्मचारी भी भाग नहीं ले सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए आप https://www.facebook.com/notes/indian-oil-corporation-ltd/terms-conditions-for-indianoil-cricket-car-nival-2019/2482796965078591/ लिंक पर क्‍लिक कर सकते हैं।
बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के सफर की शुरुआत 5 जून से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी।

Related posts

सोने के भाव बढ़े, जानें भाव बढ़ने के कारण

टीवी..फ्रीज..एसी..मोबाइल सहित सभी इलैक्ट्रोनिक समान मिल रहा है किश्तों में, लखीराम धर्मशाला में लगा आदमपुर का पहला फाइनेंस मेला

डीजल दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल भी हुआ महंगा