हिसार

बाप—बेटे ने मिलकर डाकघर को लगाया करीब 17 लाख का चूना, मामला दर्ज

हिसार,
अग्रोहा डाकघर में डाक सेवक (जीडीएसडीएम) के रुप में कार्यरत रहे नंगथला निवासी ओमप्रकाश और उसके बेटे जयप्रकाश के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी, जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला अग्रोहा पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।
हिसार डाक अधीक्षक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप में लगाया है कि ओमप्रकाश और उसके बेटे जयप्रकाश ने मिलकर 7 मई 1991 से लेकर 18 जुलाई 2018 तक सरकारी पैसों का गबन किया। आरोप है कि बाप—बेटे ने आरडी खातों के नाम पर लोगों से पैसे एकत्रित किए और डाकघर में उनके खातों में जमा नहीं करवाएं। लोगों की शिकायत मिलने पर विभाग ने मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों ने मिलकर 16,97,742 रुपए की हेराफेरी की है।
पुलिस जांच अधिकारी धनराज ने बताया कि शिकायत के आधार पर ओमप्रकाश और जयप्रकाश के खिलाफ धारा 170/409/419/420/465/467/468/471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म : गर्ग

आदमपुर : जेब में पड़ा रहा एटीएम खाते से निकल रहे है पैसे

पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दड़ौली के नरेश ने लगाई सबसे ऊंची छलांग

Jeewan Aadhar Editor Desk