हिसार

गाडिया लोहार जाति के टपरीवास का प्रमाण पत्र न बनने पर संघ ने जताया रोष

हिसार,
गाडी लोहार कल्याण संघ द्वारा हिसार की जाट धर्मशाला में वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 17 जिलों से गाडी लोहार समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान गोदारा सचिव एवं सलाहकार श्रम एवं रोजगार मंत्री हरियाणा सरकार ने की। उन्होंने कल्याण संघ की गत वर्ष की मुख्य गतिविधियों की जानकारी प्रतिनिधियों को दी। समारोह में आए हुए प्रतिनिधियों ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसमें समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज, बाल विवाह आदि पर रोक लगाने का आह्वान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा डी.एन.टी. विकास बोर्ड के सदस्य भीम सिंह गाडिया लोहार ने कहा कि सरकार द्वारा 16 फरवरी 2016 को गाडिया लोहार जाति को टपरीवास की सूची में शामिल कर दिया गया था किंतु इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा गाडी लोहार जाति के लेागों के जाति व टपरीवास जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे। इसको लेकर समाज में काफी रोष है। इसी प्रकार समाज के लोगों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा व विकलांग पेंशन का लाभ मौजूदा शर्तों के कारण नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ सरकार अंतोदय की बात करती है किंतु दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थाई आवास के लिए व्यवस्था करने की बजाय झुग्गी-झोंपडिय़ों में जीवनयापन कर रहे समाज के लोगों की झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है।
अंत में सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से संघ को सशक्त बनाने तथा समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया। समारोह में पूर्व प्राचार्य शगुन चंद, मास्टर नरेश कुमार, हरिओम भूना, महेंद्र सिंह मताना, लालचंद, रोहताश, पवन, भीम सिंह, तेजपाल, सतीश कुमार सोमबीर, पवन रेवाड़ी, विजय, सुभाष तोशाम, मंजू व माया सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

20 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मासूम नदीम को मिली छुट्टी, उपायुक्त ने किया घर के लिए रवाना

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी संतुलित आहार पर प्रस्तुति

Jeewan Aadhar Editor Desk