हिसार

12 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

1.कार्यशाला
एचएयू स्थित हरसैक में सुबह 9 बजे से जीपीएस पर कार्यशाला।

2.एडमिशन
जिले के कॉलेजों में सुबह 9 बजे से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आरंभ।

3.धरना
बालावास में ग्रामीणों का सुबह 9 बजे से मांगों को लेकर धरना।

4.आवेदन
गुजवि में कोर्सो में दाखिले के लिए सुबह 9 बजे से आवेदन आरंभ।

5.प्रदर्शन
हिसार मंडल आयुक्त को सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन।

6.निर्माण
लघुसचिवालय कॉलोनी में पुलिस की मौजूदगी में बनेगी गली।

Related posts

आदमपुर गौरव : गणतंत्र दिवस की पी.एम. रैली में हिस्सा लेगा आदमपुर का सुशील शर्मा

कोरोना: सैंपल की संख्या बढ़ाकर की जाए संक्रमितों की पहचान: मंडलायुक्त

हनुमान चालीसा पाठ के साथ नवरात्र महोत्सव का आगाज