हिसार

12 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

1.कार्यशाला
एचएयू स्थित हरसैक में सुबह 9 बजे से जीपीएस पर कार्यशाला।

2.एडमिशन
जिले के कॉलेजों में सुबह 9 बजे से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आरंभ।

3.धरना
बालावास में ग्रामीणों का सुबह 9 बजे से मांगों को लेकर धरना।

4.आवेदन
गुजवि में कोर्सो में दाखिले के लिए सुबह 9 बजे से आवेदन आरंभ।

5.प्रदर्शन
हिसार मंडल आयुक्त को सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन।

6.निर्माण
लघुसचिवालय कॉलोनी में पुलिस की मौजूदगी में बनेगी गली।

Related posts

नगर निगम का टोल फ्री नंबर मात्र दिखावा, आधा दर्जन शिकायत दर्ज करवाने के बाद किसी पर नहीं हुई कार्यवाही : आरअीआई एक्टिविस्ट

प्रणामी स्कूल में हड्डी व जोड़ों की जांच का निशुल्क कैंप 30 मार्च को

गांव की गलियों से गुजरता है देश के विकास का रास्ता