हिसार

हिसार में तेज आंधी, नारनौल में ओलावृष्टि

हिसार,
देर शाम हिसार में मौसम ने करवट ली। यहां पर तेज धूल भरी हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ। तेज हवाओं के चलने से बिजली गुल हो गई। हिसार के अलावा सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, मेवात व आसपास के क्षेत्रों में में धूल भरी हवाएं चली।
पन्नीवाला मो​रिका, नारनौल सहित कई स्थानों पर बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई। नलवा में भी बरसात देखने को मिली। वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने काफी पहले से ही बुलेटिन जारी करके तेज हवाओं के चलने और बारिश होने की संभावना जता दी थी।

Related posts

मनोहर सरकार का प्रचार करने में लगे कलाकार, 91 गांवों में कर चुके कार्यक्रम आयोजित

अशोक तंवर ने काट दी आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई की टिकट!

जनता में पनप रहा जजपा के प्रति रोष, विधायक भी दिखा रहे कड़े तेवर