हिसार

27 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बस हिसार रवाना

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड के गांव बगला से सोमवार रात को उत्तर प्रदेश के 27 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बस रवाना हुई। जानकारी के अनुसार आदमपुर व आसपास के गांवों में सैंकड़ों प्रवासी श्रमिक रह रहे है। इनमें से अनेक प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से स्पैशल ट्रेन के द्वारा घर भेजा जा चुका है। वहीं कुछ ऐसे भी श्रमिक है जो पैदल ही पलायन करने को मजबूर है।

प्रशासन द्वारा ऐसे श्रमिकों को घर भेजने की पूरी व्यवस्था कर रखी है। आदमपुर खंड कार्यालय में रजिस्टे्रशन के बाद प्रवासी श्रमिक अपने पंजीकरण का कापी जमा करवा रहे है। गांव बगला से रात को उत्तर प्रदेश के 27 प्रवासी श्रमिकों को हिसार भेजा गया। सभी श्रमिकों को हिसार राधा स्वामी सत्संग भवन में ठहराया गया। हिसार से इन श्रमिकों उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा।

Related posts

अनाज मंडी में गेहूं की नहीं हो रही खरीद, किसानों ने ज्ञापन सौंपा

शिव कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी ने हराया कोरोना को, घर पहुंचने पर भव्य स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk

रक्तदान सबसे बड़ा दान, इसका कोई विकल्प नहीं : सीएमओ रतना भारती