आदमपुर (अग्रवाल)
विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य रक्तदान उत्सव आयोजित किया गया। लखीराम धर्मशाला में लगाए गए शिविर में 406 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में लोगों का जोश इस कद्र देखने को मिला कि रक्तदान करने आई टीम की ब्लड थैलियां कम पड़ गई। उत्सव का शुभारंभ जिला पार्षद राजेश बगला ने किया जबकि अध्यक्षता नोयडा से समाजसेवी अशोक बंसल ने की। उत्सव में रक्तदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में काफी जोश देखने को मिला। सुबह 9 बजे से ही यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए रक्तदानियों की लाइन देखने को मिली।
ट्रस्ट के रक्तदान अभियान के राष्ट्रीय कनवीनर राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले 12 वर्षों विश्व रक्तदाता दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों में गर्मी के बावजूद रक्तदान करने को लेकर काफी उत्साह रहता है। लोगों के उत्साह के चलते ही आदमपुर की पहचान रक्तदानी नगरी के रुप में होने लगी है।
कार्यक्रम के संयोजक विशाल मिश्रा ने कहा कि आदमपुर में बड़ी संख्या में रेगुलर रक्तदानी है। उत्सव में उनके इस अनुपम योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा सभी रक्तदाताओं के हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप जांच निशुल्क की जा रही है। उत्सव में रेडक्रास सोसाटी ने 261 तथा हिसार निजी ब्लड बैंक की टीम ने 145 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
इस दौरान घीसाराम जैन, गुलाब सिंह शर्मा, तोलाराम शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल बंसल ने उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पवन खारिया, राजकुमार जांगड़ा, डा.जोगेंद्र कपूर, डा.बनवारी लाल, अरविंद भाकर, कृष्णदत्त धमीजा, डा.सतीश चौधरी, राजीव शर्मा, जनार्दन शर्मा, दलीप बैनीवाल, पवन जैन, सुशील गर्ग, अमित रेवड़ी, दिनेश गुप्ता, बलराम गोयल, भंवरलाल, अजय मित्तल, तपीश शर्मा, भगतसिंह यादव आदि मौजूद रहे।
महेंद्र सेतिया ने 60वीं बार किया रक्तदान
शिविर में बरवाला से पहुंचे महेंद्र सेतिया ने 60वीं बार रक्तदान किया। इनके अलावा दंपत्ति रक्तदाता के रूप में छोटूराम व तुलसी देवी, कृष्ण कुमार व सीता, पवन सिंगला व कृष्णा देवी, रोशन सोनी व सीमा ने रक्तदान किया। रक्तदाता काशीराम ने 27वीं, सुनीता वासुदेव ने 20वीं, चंद्रशेखर शर्मा, अशोक कथूरिया व महेश सिंगला ने 13वीं बार रक्तदान किया।