हिसार

युवक ने भरे बाजार में लगाई खुद को आग, घटना CCTV कैमरे में कैद : Video

हिसार,
आर्य बाजार में एक युवक ने खुद को आग लगा ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान रहता था। बुरी तरह झूलसे युवक को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

जानकारी के मुताबिक, गणेश नामक युवक आर्य बाजार में अपने भाई की जुतों की दुकान में बैठता था। वह पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान था। इसके चलते उसने पेंट में इस्तेमाल होने वाले थिंनर को अपने पर छिड़क लिया और आग लगा ली। आग लगने के बाद वह बाजार में इधर—उधर दौड़ने लगा। आसपास के लोगों ने पानी डालकर युवक को लगी आग को बुझाया।
बुरी तरह झुलसे युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक करीब 60 प्रतिशत जल चुका है। फिलहाल उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है।

Related posts

इन्हासमेंट की दोबारा गणना के लिए सेक्टरवासियों का दोबारा धरना शुरू

हिसार के रजत ने फ्रांस में जीती अंडर-14 प्रतियोगिता

सरप्लस बिजली…निकला भाजपा का जुमला