हिसार

सेक्टर 14 से युवती हुई लापता, केस दर्ज

हिसार,
शहर के सेक्टर 14 से एक युवती के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती की बहन ने अनाज मंडी चौकी में शिकायत देकर कहा है कि उसकी बहन 30 जून को अपने घर सेक्टर 14 से कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी जो आज तक घर वापिस नहीं आई है।

युवती की बहन के अनुसार उसकी गुमशुदा बहन का रंग गोरा व गोल चेहरा है और जिसने हरे रंग का सूट व हरे रंग की चुनी व पांव में काले रंग की चपल पहन रखी है। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है।

युवती की बहन शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि इस युवती बारे किसी को पता चले तो वह इसकी सूचना चौकीं अनाज मंडी हिसार में अनुसंधानकर्ता के मोबाइल नंबर 88140-11363 पर व चौकी प्रभारी अनाज मंडी हिसार के मोबाइल नंबर 88140- 11318 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Related posts

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारी 18 को रणनीति तय करेंगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

वैक्सीनेशन अभियान : जिले में अभी तक कुल 16 लाख 42 हजार 411 वैक्सीन डोज दी गई

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले, 267 संक्रमित रिकवर