हिसार

24 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

1.मंथन
बस स्टैंड से एस्केलेटर लगवाने को लेकर मेयर अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन।

2.एडमिशन प्रक्रिया
जिले के कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया जारी।

3. धरना
बालावास गांव में ग्रामीणों का मांगों को लेकर धरना जारी।

4. कार्यशाला
एचएयू के मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायो-टेक्नोलॉजी एंड बायो-इंफरेमेटिक्स विभाग की तरफ से सुबह 11 बजे कार्यशाला।

5. बैठक
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला चौधरी रिसोर्ट में दोपहर 3 बजे लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक।

6.मौसम
तेज आंधी और बरसात आने की संभावना।

Related posts

कर्मचारियों ने की करीब साढ़े सोलह लाख रुपयों की हेराफेरी, मामला दर्ज

भगवान राम की रथ यात्रा निकाली-नगर में हुआ स्वागत

सोसायटी स्टाफ का राजकीय पॉलिटेक्निक में विलय के विरोध में गेट मीटिंग