हिसार

सुब्रोतो कप में चूली बागडिय़ान की महिला टीम बनी उपविजेता

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली बागडिय़ान स्थित विनोद फुटबाल अकेडमी की महिला खिलाडिय़ों ने 59वें सुब्रोतो कप में उपविजेता बनी है। जानकारी देते हुए कोच विनोद कुमार ने बताया कि 1 से 9 नवम्बर तक दिल्ली के आम्बेडकर स्टेडियम में सुब्रोतो कप का आयोजन हुआ जिसमें देश व विदेश की 32वीं टीमों ने हिस्सा लिया। कोच ने बताया कि इस इंटरनैशनल चैम्पियनशिप में 4-4 टीमों के 8 पुल बनाए गए थे।

टीम ने पहला मैच केरला से 7-0 से जीता, दूसरे मैच में तेलंगाना को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें हरियाणा की टीम को 1-0 और सेमीफाइनल में झारखंड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां फाइनल में बाग्लादेश ने कड़े मुकाबले में 1-0 से हाराया और इस तरह टीम उपविजेता बनी। सी.बी.एस.ई. की ओर से खेलते हुए इस उपविजेता टीम में शामिल सभी 16 महिला खिलाड़ी आदमपुर के आसपास के अलग-अलग गांवों से है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसारवासियों को 12 से मिलेगी ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस कम बिल प्राप्त करने की सुविधा : संयुक्त आयुक्त

मोदी के प्रयासों से विश्वभर में बज रहा भारतीय पद्धति योग का डंका : सोनाली

अग्रोहा शक्तिपीठ में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए आद्य महालक्ष्मी की प्रतिमाओं का हुआ विधिवत पूजन