हिसार

पत्रकार गुलशन मलिक पंचतत्व में विलीन

हिसार,
हिसार के सेक्टर-13 निवासी पत्रकार और हिसार प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन के पूर्व सचिव गुलशन मलिक का आज सेक्टर 16-17 स्थित शमशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। लगभग 62 वर्षीय गुलशन मलिक का हृदय गति रूकने से रविवार शाम को निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में पहुंचे तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने गुलशन मलिक के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
सेक्टर-13 के मकान नं. 726 निवासी गुलशन मलिक के बेटे आशीष मलिक ने बताया कि पिता रविवार शाम को टाउन पार्क में रूटीन की तरह घूमने गए थे। काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। शाम को करीब सात बजे उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई। उनके साथ घूम रहे लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

Related posts

भारतीय युवा अग्रवाल विकास परिषद के डांडिया उत्सव में उमड़ा आदमपुर

देशभक्तों व शहीदों की बदौलत ले रहे आजादी की खुली हवा में सांस : बजरंग गर्ग

पर्वतारोही शिवांगी की हिम्मत व जज्बे के आगे कोरोना ने टेके घुटने