फतेहाबाद

गरीब के साढ़े पांच हजार ले गया चोर.. CCTV कैमरे में कैद चोर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लाल बत्ती चौक मेन रोड पर स्थित पकौड़े की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान की छत से होकर देर रात दुकान में दाखिल हुआ और एक बैग और साढ़े पांच हजार की नकदी ले गया।
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी को जब चेक किया गया तो एक युवक चोरी करता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। युवक के एक हाथ में टॉर्च है और वह दुकान की तलाशी ले रहा है। दुकान से जाते समय युवक एक बैग और साढे पांच हजार की नकदी ले गया।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान के करिंदे गौरव कुमार ने बताया कि उसने दुकान मालिक से कुछ दिन पहले अपने परिवार को भेजने के लिए साढ़े 5 हजार की राशि ली थी। 2 दिन पहले एक चोर देर रात को दुकान में घुसा और एक बैग सहित उसकी साढ़े 5 हजार की राशि ले गया। आज 2 दिन बाद जब दुकान के करिंदे ने अपने पैसों की संभाल की तो पैसे नहीं मिले। इसके बाद दुकान के सीसीटीवी को चेक किया गया। सीसीटीवी में चोर चोरी करता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। फिलहाल पीड़ित की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Related posts

सीएम निकले सुबह की सैर पर, लोगों ने जमकर ली उनके साथ सेल्फी

जिला में पंजाबी फिल्म ‘शूटरÓ के प्रदर्शन पर रोक : जिलाधीश

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रशासन ने की विधानसभा चुनावों की तैयारी पूरी—DC

Jeewan Aadhar Editor Desk