फतेहाबाद

गरीब के साढ़े पांच हजार ले गया चोर.. CCTV कैमरे में कैद चोर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लाल बत्ती चौक मेन रोड पर स्थित पकौड़े की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान की छत से होकर देर रात दुकान में दाखिल हुआ और एक बैग और साढ़े पांच हजार की नकदी ले गया।
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी को जब चेक किया गया तो एक युवक चोरी करता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। युवक के एक हाथ में टॉर्च है और वह दुकान की तलाशी ले रहा है। दुकान से जाते समय युवक एक बैग और साढे पांच हजार की नकदी ले गया।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान के करिंदे गौरव कुमार ने बताया कि उसने दुकान मालिक से कुछ दिन पहले अपने परिवार को भेजने के लिए साढ़े 5 हजार की राशि ली थी। 2 दिन पहले एक चोर देर रात को दुकान में घुसा और एक बैग सहित उसकी साढ़े 5 हजार की राशि ले गया। आज 2 दिन बाद जब दुकान के करिंदे ने अपने पैसों की संभाल की तो पैसे नहीं मिले। इसके बाद दुकान के सीसीटीवी को चेक किया गया। सीसीटीवी में चोर चोरी करता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। फिलहाल पीड़ित की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Related posts

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के क्षेत्र में हो रहा है विकास कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग, अधिकारियों ने जांच करवाने के दिए आदेश

फतेहाबाद में डीसी ने की रबी खरीद सीजन 2021-22 में फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा

भूना का कार्यकारी SHO महेंद्र सिंह सस्पेंड, पुलिस कप्तान ने जारी किए निर्देश