हिसार

कालीरामणा खाप ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए एक लाख एक हजार रुपये

एडीसी हिसार को सौंपा एक लाख एक हजार रुपये की राशि का चेक
हिसार,
कालीरामणा राष्ट्रीय खाप का एक प्रतिनिधिमंडल कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की सहायतार्थ एडीसी हिसार से मिला। खाप के प्रतिनिधिमंडल ने संकट की इस घड़ी में खाप की ओर से 1 लाख एक हजार रुपये की सहायता राशि का चेक कोरोना रिलीफ फंड के लिए एडीसी को सौंपा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल में शामिल रामस्वरूप कालीरामणा सागड़ा ने निजी तौर पर 51 हजार रुपये भी कोरोना रिलीफ फंड में दिए। खाप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूबे सिंह आर्य ने बताया कि खाप ने अपनी तरफ से यथासंभव सहयोग की पहल की है। संकट की इस घड़ी में सभी को अपने सामथ्र्य अनुसार अपना सहयोग देना चाहिए। इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कालीरामणा खाप के प्रधान विरेंद्र सिंह संडवा, रामस्वरूप, सज्जन सिंह पूर्व प्रधान, अजीत सिंह सैक्रेट्री कालीरामणा खाप, रणधीर सिंह, औमप्रकाश सैक्रेट्री, प्रेम सिंह एक्सिएन आदि शामिल थे।

Related posts

कोहली में अनेक किसानों की फसलें हुई खराब, मांगा मुआवजा

सर्दी का कहर हिरणों व नील गायों पर, शिकारी कुत्तों से परेशान हुए जीव प्रेमी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हांसी पुलिस के नशा विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता, लाखों का गांजा बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk