हिसार
रोजगार विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिले में 24 जनवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज जिले के गांव शिकारपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मंडल रोजगार अधिकारी सुनीता यादव के निर्देशन में एक करियर कॉउंसलिंग व मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार विभाग के योगश्वर कुमार यादव और मंडल रोजगार अधिकारी कुमारी एकता भ्याण ने विद्यार्थियों के साथ व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों पर चर्चा की।
योगश्वर कुमार यादव ने 12वीं कक्षा उर्तीण करने वाले छात्रों को करियर के चयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। मंडल रोजगार अधिकारी कुमारी एकता भ्याण ने वर्तमान परिदृश्य में उपलब्ध विभिन्न रोजगार अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने भी अपने करियर से संबंधित संशयों को दूर किया तथा वादा किया कि वे उपलब्ध स्रोतों का सदुपयोग करके रोजगार प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मवीर जांगड़ा एवं स्टाफ उपस्थित रहा।