फतेहाबाद

रतिया में उपमंडल पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रतिया,
72वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उपमंडल स्तर पर स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और पुलिस जवानों की टुकड़ी से परेड की सलामी ली।
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने बताया कि 26 जनवरी के दिन हमारा राष्ट्र सर्व प्रभुता संपन्न, गणतंत्रात्मक गणराज्य बना था। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी के उपलक्ष्य में हर साल देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। आज के दिन ही सर्व निर्मित संविधान को अमल में लाया गया था। उन्होंने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने शहीद ऊधम सिंह, शहीद भगत सिंह और शहीद देवेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने कोरोना महामारी में डाक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले सामाजिक संस्थाओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय मोहन सियाल, एसएचओ रुपेश चौधरी, नायब तहसीलदार भजनदास, एसएमओ भरत सिंह, मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मेहता, नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र कुमार, अग्रवाल सभा प्रधान सतपाल जिदंल, समाजसेवी कमल किशोर, कानूनगो गुरमेल सिंह, कुलदीप सिंह, सहायक सचिव निशांत, डॉ. मंडेर सिंह, परेड कमांडर संजय कुमार सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

लॉकडाउन में परेशान युवती से ज्योतिष ने ठगे 54 हजार रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk

2 युवकों से 6 अवैध पिस्तौल बरामद

गेहूं आग मामला : कृषिमंत्री और डीजीपी के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की