हिसार

मेयर व पार्षद के आश्वासन के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों

हिसार,
शहर में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बरसात तथा नगर निगम व पार्षदों के गैर जिम्मेदाराना रवैये ने सेक्टर 13 के निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। यहां पर समस्या जांचने के लिए मेयर भी आए और क्षेत्र के पार्षद भी आए, समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया लेकिन हुआ कुछ नहीं। क्षेत्रवासी इसी तरह समस्या से जूझ रहे हैं।
सेक्टर 13 वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान अमरलाल बूरा व महासचिव अशोक खुराना ने बताया कि सेक्टर 13 के मकान नंबर 680 से 695 तक के ब्लॉक में पानी भरा हुआ है। थोड़ी सी बरसात में ही यहां पानी खड़ा हो जाता है। लगभग एक माह पहले जब थोड़ी सी बरसात आई थी, तब भी वहां पानी भर गया था। उस समय क्षेत्र के पार्षद को सूचना दी गई तो पार्षद ने मेयर को सूचना दी। कुछ देर बाद मेयर व पार्षद दोनों मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों है। लगातार पानी भरा रहने के कारण यहां बदबू फैलने लगी है और क्षेत्रवासियों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही मच्छरों वाली बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन एवं क्षेत्र के पार्षद से मांग की कि अपने वादे व जनता को हो रही परेशानी पर गौर करते हुए इस समस्या का समाधान करवाएं, अन्यथा सेक्टरवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related posts

कराटे प्रतियोगिता में सैनी सी. सै. स्कूल के मोहित दहिया ने जीता गोल्ड मेडल

आदमपुर में 420 लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजविप्रौवि के आठ विद्यार्थियों का रुद्रपुर स्थित हुतामाकी पीपीएल में इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk