हिसार

पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

बरवाला,
मारपीट करके पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी। जानकारी देते हुए बरवाला थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि ढाणी गारण में एक विवाहिता की हत्या हुई है। घटना स्थल पर शिकायतकर्ता जीन्द के सुन्दरपुर गांव निवासी सुन्दर ने बताया कि उसकी लड़की सुषमा की 6 साल पहले शादी ढाणी गारण निवासी सोनू पुत्र दलबीर से हुई थी। उसके दो पुत्र बड़ा 4 वर्ष और छोटा 4 माह का है। शादी के बाद ही मेरी लड़की सुषमा को सोनू के परिवार ने तंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद हमने कई बार पंच़ायत करके सोनू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मेरी बेटी से हरदिन मारपीट करते थे।
11 जुलाई की रात को मारपीट कर मेरी बेटी सुषमा की सोनू, वीरभान, पवन, गुलाब व इनकी पत्नियों ने मिलकर हत्या कर दी। जांच के बाद आरोपी ढाणी गारण निवासी सोनू को नियमानुसार गिरफ्तार कर​ लिया गया। उसे आज पेश अदालत किया जायेगा।

Related posts

कॉलेजों में सांयकालीन कक्षाएं जल्द शुरू करे प्रशासन-कुंडू

अशोक तंवर साईकिल यात्रा को जन आंदोलन में परिवर्तित करने की फिराक में

कोरोना : जिला की वेबसाइट पर गूगल मैप में देखे जा सकेंगे कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त