हिसार

पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

बरवाला,
मारपीट करके पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी। जानकारी देते हुए बरवाला थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि ढाणी गारण में एक विवाहिता की हत्या हुई है। घटना स्थल पर शिकायतकर्ता जीन्द के सुन्दरपुर गांव निवासी सुन्दर ने बताया कि उसकी लड़की सुषमा की 6 साल पहले शादी ढाणी गारण निवासी सोनू पुत्र दलबीर से हुई थी। उसके दो पुत्र बड़ा 4 वर्ष और छोटा 4 माह का है। शादी के बाद ही मेरी लड़की सुषमा को सोनू के परिवार ने तंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद हमने कई बार पंच़ायत करके सोनू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मेरी बेटी से हरदिन मारपीट करते थे।
11 जुलाई की रात को मारपीट कर मेरी बेटी सुषमा की सोनू, वीरभान, पवन, गुलाब व इनकी पत्नियों ने मिलकर हत्या कर दी। जांच के बाद आरोपी ढाणी गारण निवासी सोनू को नियमानुसार गिरफ्तार कर​ लिया गया। उसे आज पेश अदालत किया जायेगा।

Related posts

आदमपुर में महिला के जाली कागजातों से खरीदी स्कूटी:लोन किश्तें ड्यू होने पर हुआ खुलासा, एजेंसी संचालक व अज्ञात पर FIR

सिलेबस पूरा न होने पर परेशान छात्रा ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

जाट शिक्षण संस्था प्रदेश भर में बना रही अपनी अलग पहचान- सलेमगढ़

Jeewan Aadhar Editor Desk