हिसार

एचएयू वैज्ञानिकों ने नंगथला गांव में पौधारोपण के बाद वितरित किए पौधे

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की ओर से गांव नंगथला के राजकीय उच्च माध्यमिक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र सरकार की और से चलाये जा रहे अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया।
कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि उन्नत भारत अभियान एवं आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव नंगथला को महाविद्यालय ने गोद ले लिया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत हर महीने गांव में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत छायादार पौधों की महता बताते हुए जागरूक किया गया और छायादार व औषधीय पौधे वितरित किए गए। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में त्रिवेणी लगाई गई। कार्यक्रम में एचएयू की ओर से डॉ. बलजीत सहारण, डॉ. जतेश काठपालिया, डॉ. रश्मि त्यागी, डॉ. सुभाष चन्द्र, प्रिंसीपल अनीता, राम कुमार सहित स्कूल स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। डॉ. रश्मि त्यागी ने सबका धन्यवाद किया।

Related posts

योग को लेकर लोगों में दिखा जोश

हर घर दस्तक अभियान : ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर रहेगा जोर

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशे व गलत संगत से बचाने के लिए बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत : डा. सैनी