फतेहाबाद

2 युवकों से 6 अवैध पिस्तौल बरामद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस ने यूपी के दो हथियार तस्करों को टोहाना इलाके से काबू किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के शामली इलाके के रहने वाले है। डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी टोहाना में 6 अवैध पिस्तौल की डिलीवरी देने के लिए आए थे। यह लोग यूपी से 5 हजार रूपये में पिस्तौल खरीदकर हरियाणा में 10 हजार में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 बोर की 6 अवैध पिस्तौल बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने टोहाना की किसी व्यक्ति को अवैध पिस्तौल देनी थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस की स्पेशल टीम ने टोहाना के नरवाना रोड से इन दोनों आरोपियों नूर महोम्मद और आसीफ को काबू कर लिया।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को लेकर यूपी पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान इन दोनों आरोपियों से टोहाना किस व्यक्ति के बारे में भी पूछताछ करेगी जिनको इनके द्वारा अवैध हथियारों की डिलीवरी दी जानी थी।
वहीं यह अवैध हथियार किस उद्देश्य से टोहाना में मंगवाए गए कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

शहर में चलेगा शाम को सफाई अभियान, हड़ताली कर्मचारी बोले—करेंगे खुलकर विरोध

पुलिस के दावों की पोल खोल गए चोर

फतेहबाद शहर में मिला कोरोना पॉजिटिव