फतेहाबाद

सरकारी स्कूल में बिना अनुमति के नाबालिग छात्र—छात्राओं के बीच शूटिंग पर बवाल, उपायुक्त ने बैठाई जांच

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टूकलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ एक गंभीर मामले में उलझ गया है। स्कूल के शिक्षकों की ऑन रिकॉर्ड अनुशासनहीनता सामने आई है। जिससे इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। अभिभावकों ने इसको लेकर उपायुक्त डा. हरदीप सिंह को शिकायत दी। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत मार्क करते हुए जांच व कार्रवाई के लिए कहा है।

डीईओ दयानंद सिहाग ने भट्टूकलां के बीइओ को जांच के आदेश दे दिए हैं। शिकायत में आरोप ये है कि इस स्कूल में प्रेम प्रसंग पर आधारित एक गीत का वीडियो शूट किया गया। इस वीडियो में बच्चे ही नहीं, बल्कि स्कूल के शिक्षकों तक ने अभिनय किया। यह वीडियो रिलीज करने के बाद यू ट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया। पहली मुलाकात शीर्षक से रिकॉर्ड इस गीत को अब लोग यू ट्यूब पर देख रहे हैं और सरकारी स्कूलों के भीतर की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही इस गीत को कुछ स्थानीय कलाकारों ने तैयार किया था। इसके बाद गीत का वीडियो शूट करना था। कलाकारों ने शिक्षकों से बात की तो उन्होंने हामी भर दी। इस गीत में स्कूली छात्र व छात्र के बीच प्रेम प्रसंग को दिखाया गया है। मुख्य भूमिका के लिए लड़का व लड़की बाहर से बुलाए गए। जबकि बाकी दृश्यों के लिए स्कूल के ही विद्यार्थियों को ले लिया गया। बाकायदा मुख्य कलाकारों को स्कूल ही ड्रेस में दिखाया गया है। बाकी बच्चे भी इसी स्कूल की ड्रेस में हैं।

वे कक्षा में बैठकर एक दूसरे की तरफ इशारे करते हैं। बाकी छात्र छात्रएं उनके आसपास बैठे हैं। इसी स्कूल के दो तीन शिक्षक भी अभिनय कर रहे हैं। एक दृश्य में तो जब गायक गीत गा रहा है, पीछे स्कूल के नाम का बैनर भी लगा है। करीब दो सप्ताह पहले ही यह वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया गया।

ग्रामीण बोले, बच्चों पर पड़ेगा गलत असर
डीसी को दी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि इस वीडियो से बच्चों पर गलत असर पड़ता है। कॉलेजों पर आधारित गीत अक्सर देखे जाते हैं। लेकिन उनमें भी बालिग किरदार होते हैं। लेकिन यहां पर छोटे—छोटे बच्चों को आशिकी सिखाई जा रही है। इस वीडियो से दूसरे बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। इस स्कूल में नाबालिग लड़कियां भी पढ़ती हैं। उनकी मानसिकता पर कितना गलत असर पड़ेगा। यह गीत अश्लील प्रवृति का है। ऐसे गीत को सरकारी स्कूल में फिल्माया जाना शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल है।

उसमें भी बच्चे व शिक्षक खुद अभिनय कर रहे हैं। यह गलत है। इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए।स्कूल के खिलाफ डीसी को दी गई शिकायत।हमारे पास शिकायत आ चुकी है और वीडियो भी मैंने देखी है। प्रथम दृष्टया ग्रामीणों के आरोप सही हैं और वास्तव में गंभीर मामला है। वीडियो में स्कूल के कुछ शिक्षक भी अभिनय करते दिखाई दिए हैं।

क्या बोले डीइओ
डीइओ दयानंद सिहाग ने कहा कि बीइओ को जांच के आदेश दे दिए हैं। स्टाफ के बयान दर्ज किए जाएंगे। पता लगाया जाएगा कि यह गाना किसकी अनुमति से शूट किया गया और स्टाफ के कौन लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। इसके बाद संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले खंड शिक्षा अधिकारी
खंड शिक्षा अधिकारी भागीरथ पंवार ने कहा कि लोगों द्वारा जिला उपायुक्त को भेजी शिकायत हमें मिल गई है। हमने यह सीडी देख ली है। स्कूल परिसर में ऐसे गाने शूट करने की परमिशन नहीं दी जाती। इससे समाज में गलत संदेश जाता है। मामले की गहनता से जांच करने के लिए तीन प्रिंसिपल सदस्यों की कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी 20 जून तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

क्या बोले निदेशक
गाने को शूट करने वाले निदेशक मनोज कुमार ने कहा ‘हमने सरकारी स्कूल में इस कार्यक्रम को करने की कोई परमिशन नहीं ली। यह हमारा रोजगार है। स्कूल के कुछ प्राध्यापकों ने हमारे साथ मिलकर कार्य किया है।’

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोरोना टेस्ट होने से पहले ही महिला आइसोलेशन वार्ड से फरार

बिजली निगम की लापरवाही से किसानों की फसल जली, फायर बिग्रेड समय पर न पहुंचे 15 एकड़ में गेहूं बनी राख

हुस्न का जाल बिछा व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसका साथी गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk