हिसार,
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चौधरीवाली के विष्णु मांझू को राज्य युवा पुरस्कार, 40 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। विष्णु को यह सम्मान समाजहित में उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए दिया गया है। जिला युवा अवार्डी व शहीद भगत सिंह युवा मंडल चौधरीवाली के प्रधान अशोक जौहर ने बताया कि गत दिवस चरखी दादरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से 15 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विष्णु मांझू को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने राज्य युवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सम्मान से उत्साहित विष्णु मांझू ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सहित खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, नेहरु युवा केंद्र के युवा समन्वयक नरेंद्र यादव, सभी सहयोगियों व पूरे युवा मंडल का आभार जताया है।
अशोक जौहर ने बताया कि खेल व युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा सरकार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले 18 से 29 वर्ष तक के 5 युवाओं को हर वर्ष राज्य युवा अवार्ड से सम्मानित करती है। विष्णु पिछले 9 वर्षों से शहीद भगतसिंह युवा मंडल चौधरीवाली के सदस्य व पदाधिकारी के रूप रहकर व अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कर रहे है। इनको राज्य युवा अवार्ड मिलना युवा मंडल व चौधरीवाली के लिए गौरव की बात है। बाकी युवाओं को भी इससें प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा समाजहित के कार्य करने चाहिए। इस मौके पर विष्णु के स्वागत में संदीप जौहर, आत्माराम, अनिल मांझू, अनवर, भीम, कीमतीलाल, नीशु, अनिल, विनोद जौहर, साहिल, प्रो. कृपाराम, विष्णु इत्यादि अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों ने विष्णु मांझू स्वागत किया।
next post