हिसार

श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल में 23 अगस्त को बिखरेगी श्रीकृष्ण लीला की छठा

आदमपुर (अग्रवाल)
श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्ठमी पर्व 23 अगस्त को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी दिन स्कूल का वार्षिकोत्सव का भी आयोजन होगा। स्कूल के प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी सदानंद गौसेवा ट्रस्ट के संयोजक विनोद तायल सुबह 9 बजे करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के पूर्व निदेशक मा.गुलाब सिंह शर्मा करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को झांकियों व नाटिका के माध्यम से दर्शया जायेगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीला आज के युग में बच्चों व युवाओं के प्रेरणादायक है। उनकी बाल लीला से लेकर पूरे जीवनकाल की लीला से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसी के चलते स्कूल में हर साल जन्माष्ठमी का आयोजन धूमधाम से किया जाता है।

Related posts

किसानों का बेमियादी धरना 42वें दिन भी जारी रहा

मुक्तिधाम मुकाम के लिए 7 को जाएगी स्पेशल बस : विकास जांगू

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारत में बीमारियों संबंधी रिसर्च में ‘लोजिस्टिक रिगे्रशन’ विधि का बढ़ रहा प्रचलन : डॉ. परमिल कुमार