हिसार

सिमरन मिस एच.के.एस.डी एवं आरजू मिस ईव बने

हिसार,
नागोरी गेट स्थित श्रीएच.के.एस.डी. गल्र्ज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें गयारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टाइटल व गिफ्ट देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस अवसर पर दोनों कक्षाओं की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया व मजेदार गेम्स का आनंद लिया। कक्षा बारहवीं की छात्राओं ने अध्यापक वर्ग को टाइटल दिए एवं कविता पाठ करते हुए नाटिका द्वारा स्कूल से सम्बंधित यादों को दर्शाया गया। प्रश्रोत्तरी द्वारा सिमरन को मिस एच.के.एस.डी. एवं आरजू को मिस ईव चुना गया। प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

मैनहोल के रिंग नहीं लगाने पर जेई को महापौर ने लगाई फटकार, ठेकेदार की पैमेंट रोकने के दिये आदेश

ओमप्रकाश कोहली बने ऑल हरियाणा बार एसोसिएशन के प्रधान, प्रदेश सरकार से रखी अनेक मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार की गोद में बैठे लोग कर रहे इन्हासमेंट की दोबारा गणना की झूठी घोषणा : श्योराण