हिसार

जल शक्ति अभियान के तहत मिनी मेला लगाया

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सदलपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में मिनी किसान मेला व प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें विभिन्न गांव से आए हुए किसानों को जल संरक्षण की विभिन्न विधियों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में गांव सदलपुर, खैरमपुर, खारा बरवाला, किशनगढ़, आदमपुर चूली, कोहली के किसानों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। किसानों को जल संरक्षण की विधि विभिन्न विधियां टपका सिंचाई, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि के साथ-साथ बागवानी के तहत मिलने वाली स्कीमों के बारे में किसानों को रू-ब-रू करवाया गया। केंद्र के संयोजक डा.नरेंद्र कुमार ने किसानों से आह्वान किया कि वे पानी की एक-एक बूंद को बचाएंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व कृषि विषय विभाग के अधिकारी डा.नरेंद्र कुमार, डा.एम.के. सिंह, डा. बृजलाल, डा. पूजा, डा.विकास, डा. कुंडू, डा. जनक पूनिया, डा. सुरेंद्र आदि ने किसानों को जैविक खेती, सफेद मक्खी नियंत्रण, कीटनाशकों के सुरक्षात्मक प्रयोग, किचन गार्डनिंग, पौधारोपण आदि विषयों पर संपूर्ण जानकारी दी।

Related posts

उपायुक्त ने मंगाली में महिलाओं संग मनाया तीज महोत्सव

छात्राओं ने 10 मिनट में चमका दिया पूरा क्षेत्र

सरकार वादा करके भूल गई, उद्योगपतियों और किसानों को भुगतना पड़ रहा है खमियाजा—बजरंग दास गर्ग