आदमपुर (अग्रवाल)
पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस में लोगों समस्याएं सुनते हुए जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। 10 हजार या इससे अधिक आबादी वाले गांवों में सीवरेज प्रणाली की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए स्वर्ण जयंती महाग्राम विकास योजना शुरू की गई है। इस योजना में आदमपुर को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव एवं क्षेत्रवाद के जनकल्याण कार्यों में लगी हुई है। सरकार हर विभाग में पारदर्शिता बरत रही है। प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के बेहतरीन तौर-तरीकों एवं उपायों को लागू कर रही है। सभी के नतीजन भ्रष्टाचार में कमी आई है और सरकारी सेवाओं में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि आज चाहे नौकरी देने की बात हो या विकास की सभी योग्यता तय मानकों से की जा रही है। सरकार ने भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म कर सबका साथ-सबका विकास नीति के सिद्धांत पर चलकर सभी का समान रूप से विकास कर रही है।
इस दौरान आदमपुर की सीवर व पानी की समस्याओं बारे आदमपुर संघर्ष समिति, व्यापार मंडल व विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कहा कि इन समस्याओं का हल करने के लिए आगामी बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिसमें से 35 करोड़ शहरी व 15 करोड़ गांवों की पानी से सम्बधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश सचिव कर्ण सिंह राणोलिया, निगरानी समिति प्रमुख मुनीष ऐलावादी, चेयरमैन सुखबीर डूडी, पवन खारिया, सुभाष जैन, लक्ष्मी देवी आदि भाजपा नेताओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार ललित जाखड़, जिला पार्षद राजेश बगला, सरपंच सुभाष अग्रवाल, महेंद्र भादू, आशा खेदड़, लक्ष्मी देवी, सरोज बाला, ओमप्रकाश दांवा, मांगेराम सिंगला, दीनदयाल गोयल, राजकुमार ढीलकी, रमेश ओझा, गुलशन खेत्रपाल, जे.पी. पाहवा, पवन जैन, सम्पत सिंह, राजेंद्र भारती, दिनेश गर्ग, ओमप्रकाश कनवाडिय़ा, एस.डी.ओ. अमृतपाल, दीपक रेवड़ी, सुभाष धांधल, संजय सोनी, हीरालाल सहित कई सरपंच-पंच व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे