हिसार

आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी के गर्ल्स होस्टल में चोरी, संदिग्ध युवक CCTV कैमरे में कैद

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर बहुतकनीकी संस्थान के गर्ल्स होस्टल में बने कमरों के ताले तोड़ते हुए चोर में सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्कूटी पर आए संदिग्ध चोर की तस्वीर सी.सी. टी.वी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने होस्टल वार्डन व प्राध्यापक वेदपाल यादव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में प्राध्यापक वेदपाल यादव ने बताया कि वह राजकीय बहुतकनीकी कालोनी में के मकान नंबर सी.-4 में रहता है। मकान नंबर सी.-5 में गर्ल्स होस्टल है जिसके वे वार्डन है। कोरोना महामारी के चलते संस्थान बंद है और कोई छात्रा यहां नही रहती।

कुछ दिन पहले बिना नंबर की स्कूटी पर सवार हैल्मेट व मास्क लगाए व्यक्ति आया और चोरी के इरादे से 3 कमरों के ताले तोड़ दिए। चोर ने अलमारियों के ताले तोड़ दिए और सामान बिखरा दिया। छात्राओं के आने के बाद ही पता लगेगा की क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।

इस दौरान चोर की तस्वीर सी.सी. टी.वी. में कैद हो गई है। जांच अधिकारी लक्खाराम ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 454 व 511 के तहत केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

इरफान खान व ऋषि कपूर का शानदार अभिनय हमारी यादों में सदैव रहेगा जीवित : आर.एन. कुश

ऑनलाइन फ्रॉड की नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर करें शिकायत : एसपी नितिका गहलोत

हिसार के गांवों में लॉकडाउन का विरोध शुरु, एक और गांव में सरकार के फैसले को ठुकराया