हिसार

प्रणामी स्कूल में जन्माष्टमी कार्यक्रम हुआ आरंभ

आदमपुर (अग्रवाल)
श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी सदानंद गौसेवा ट्रस्ट के संयोजक विनोद तायल किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के पूर्व निदेशक मा.गुलाब सिंह शर्मा की। आए हुए अतिथियों का स्कूल के प्राचार्य तोलाराम शर्मा व शिक्षा समिति प्रमुख राकेश शर्मा ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को झांकियों व नाटिका के माध्यम से दर्शया जा रहा है। अपने सम्बोधन में विनोद तायल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीला आज के युग में बच्चों व युवाओं के प्रेरणादायक है। उनकी बाल लीला से लेकर पूरे जीवनकाल की लीला से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
जन्माष्टमी पर्व के साथ स्कूल का वार्षिकोत्सव भी मनाया जा रहा है। शिक्षा, खेल, योग, सांस्कृतिक, अनुशासन व अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने के वाले विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ के सदस्यों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में समाजसेवी घीसाराम जैन, व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर, मा.छबीलदास, मामराज मिश्रा, रामबिलास गोयल, अशोक सीसवालिया, मा.राजीव शर्मा, कृष्णदत्त धमीजा, राजकुमार ग्रोवर, धर्मवीर जांगड़ा, अशोक कथूरिया,अनिल बंसल सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली आपूति देने का प्रयास : एमडी

आदमपुर : 10 साल के बच्चे सहित 10 लोग मिले कोरोना संक्रमित

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : पांच मिनट में शटर तोड़ा और चोरी कर फुर्र हुए 5 युवक