हिसार

नीट में 41वीं रैंक पाने वाली आशु को किया सम्मानित

हिसार,
नीट परीक्षा में देशभर में 41वीं रैंक प्राप्त वाली सेक्टर 16 निवासी आशु पूनिया को सेक्टर 16 निवासियों एवं त्रिवेणी पार्क ब्लॉक के निवासियों ने सम्मानित किया। सभी ने आशु की मेहनत व प्रयासों की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में आसू पूनिया अपने परिजनों के साथ पहुंची। आशु का पार्क के पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया और अशोक स्तंभ देकर सेक्टरवासियों ने उसे सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान जितेंद्र श्योराण ने कहा कि आसू पूनिया ने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव, अपने सेक्टर एवं हिसार ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम देश में रोशन किया है। इसके लिए यह बिटिया आसू में बधाई के पात्र हैं
समारोह में मुख्य रूप से सेक्टर 16-17 एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र श्योराण, सह सचिव मुल्खराज मेहता, खजांची भूपसिंह, बीएस कुंडू, एमएस नैन, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर सिंधु, कैप्टन संधू, कैप्टन बैनीवाल, राजेंद्र चौहान, राजेश श्योराण, अधिवक्ता अनिल जलंधरा, अधिवक्ता अभिनीत चौधरी, हंसराज ठकराल, मोहनलाल शर्मा, अमित ग्रोवर, गजेंद्र चौहान, एडीए अजीत पूनिया, डॉक्टर आईडी कौशिक, राजेंद्र श्योराण, दिनेश जांगड़ा, सरदार पाल सिंह, सत्येंद्र ग्रेवाल, कुलजीत मान, जीके नुगास व अमित बेरवाल इत्यादि ब्लॉक निवासी परिवार सहित उपस्थित रहे।

Related posts

तिरुपति बालाजी धाम से निकली निशान पद यात्रा

छेड़छाड़ के आरोप से परेशान युवक ने खाया सल्फास:सुसाइड नोट में ADGP श्रीकांत जाधव से मांगा इंसाफ

प्रधानमंत्री जन औषधि के तहत जनता को दी जा रही सराहनीय सेवा : डा. रतना भारती