देश

EX.PM मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटी

नई दिल्‍ली,
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है। हालांकि अब उन्‍हें जेड प्‍लस सुरक्षा मिली है। गृह मंत्रालय की ओर से इस पर कहा गया है कि यह समय-समय पर होने वाली सामान्‍य प्रक्रिया है। यह सुरक्षा एजेंसियों के प्रोफेशनल आकलन और खतरे पर आधारित होने वाली प्रक्रिया है। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जेड प्‍लस सुरक्षा जारी रहेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कुछ सांसदों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था घटाने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले से 1300 से अधिक कमांडो इस ड्यूटी से कार्यमुक्‍त हुए थे। गृह मंत्रालय ने 350 वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी।

Related posts

ना कानून का भय..ना कोरोना का डर..रेव पार्टी से 43 गिरफ्तार

3 महीने तक अगर नहीं लिया अनाज, आपका राशन कार्ड हो सकता है रद्द!

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 साल बाद फिर सामने आया बोफोर्स का जिन्न, CBI ने खटखटाया SC का दरवाजा