हिसार

आदमपुर से ग्वार चोरी करने वाले गिरफ्तार, 400 ग्वार के कट्टे बरामद

हिसार,
दड़ौली रोड स्थित फैक्टरी की दिवार तोड़कर से 450 कट्टे ग्वार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 400 कट्टे ग्वार बरामद किए है। गिरोह के मुखिया सहित बाकि सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है। इस गैंग ने आदमपुर में दो चोरियों के अलावा सिरसा के बप्पा गांव, आर्यनगर, बगला रोड हिसार, बरवाला व राजगढ़ से भी अनाज चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
28 फरवरी को आदमपुर निवासी अशोक कुमार सिंधवानी ने पुलिस को अपनी फैक्टरी से 450 कट्टे ग्वार चोरी होने की शिकायत दी थी। शिकायत कर्ता ने बताया कि चोर 15 और 16 फरवरी की रात्रि को होने का अंदेशा है। इस शिकायत को पुलिस अधीक्षक शिव चरण शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए से लेते हुए इसकी जांच सीआईए इंजार्च विजेंद्र सिंह को सौंपी। सीआईए ने एक टीम का गठन करके चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए रात—दिन एक कर दिया। टीम द्वारा की गई रेकी में जिला फतेहबाद के भट्टूकला निवासी नफे सिंह पुत्र अजीत सिंह, जिला सिरसा के रुपाणा गंजा निवासी रवि पुत्र विजेन्द्र सिंह व गिगोरानी निवासी हेतराम पुत्र हजारी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुख्ता प्रमाण मिलने पर पुलिस ने तीनों को 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। 3 सितम्बर को तीनों को हिसार अदालत में पेशकर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब एक महिने पहले बगला रोड़ हिसार हाईवे पुल के पास बने गोदाम से ग्वार की चोरी की थी। इसके अलावा करीब तीन महिने पहले जिला सिरसा के गांव बप्पा से बीज फैक्टरी से गेंहू चोरी की थी और अप्रैल 2019 मे आदमपुर रेलवे लाईन के पास बनी फैक्टरी के पीछे से दीवार को तोड़कर ग्वार चोरी किया था। अगस्त 2018 में बरवाला रोड़ हिसार गोदाम से गेंहू चोरी की थी तथा आर्यनगर हिसार क्षेत्र से अप्रैल महिने मे करीब 450 बैंग सरसों चोरी की थी। अप्रैल में आदमपुर रेलवे लाईन के पास बनी फैक्टरी के पीछे से दीवार को तोड़कर ग्वार चोरी किया था। इसके अलावा राजस्थान के राजगढ़ से भी गेंहू चोरी की थी। रिमांड की अवधि पूरी होने पर सभी आरोपियों को आज पेश अदालत किया जायेगा।

Related posts

हर नारी में असम्भव को सम्भव बनाने की क्षमता : सुनीता

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : प्रध्यापक राकेश शर्मा को उपायुक्त ने किया सम्मानित

छेड़छाड़ के आरोप से परेशान युवक ने खाया सल्फास:सुसाइड नोट में ADGP श्रीकांत जाधव से मांगा इंसाफ