हिसार

बिजली निगम के ग्रीगेट ट्रांसमिशन एंड कमर्शियल घाटे में आई कमी : एमडी

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई

हिसार,
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता, परिश्रम व प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष एग्रीगेट ट्रांसमिशन एंड कमर्शियल (एटी एंड सी) घाटे में 2.87 प्रतिशत की कमी आई है। निगम के एटी एंड सी लॉसिस पिछले वर्ष की तुलना में 16.50 प्रतिशत से घटकर इस वर्ष 13.63 प्रतिशत के स्तर पर आ गए हैं।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि एटी एंड सी लॉसिस को कम से कम स्तर पर लाने के लिए निगम द्वारा विशेष अभियान चलाए गए, जिसके तहत सभी उपभोक्ताओं को उनकी वास्तविक खपत के अनुसार बिल जारी करवाना और वर्तमान बिल के साथ-साथ बकाया बिल राशि को भरवाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया, जिसके लिए उपभोक्ताओं में भी बिल भरने के लिए प्रति काफी उत्साह देखा गया। इसके अतिरिक्त सरकारी विभागों से भी बिजली बिल की बकाया राशि भरवाई गई, जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, उनके कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि एटी एंड सी लॉसिस का एक बड़ा कारण बिजली चोरी भी है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष टीमें गठित करके बिजली चोरी पकडऩे के अभियान भी चलाए गए, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की गई। निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की तत्परता का परिणाम है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 48 हजार 729 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए, जिससे 16 हजार 298.67 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया जो कि पिछले वर्ष से लगभग दोगुना है और इसमें से इस वर्ष लगभग 8280.79 लाख रूपये जुर्माना राशि वसूल भी हो गई, जिससे निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थितियों और इसी दौरान विभिन्न सरकारी विभागों से बकाया बिजली बिल की पूरी राशि की अदायगी न होने के बावजूद भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठा व परिश्रम से कार्य करते हुए निगम हित में उत्साहजनक परिणाम दिए हैं और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए एटी एंड सी लॉस 13.63 प्रतिशत तक लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

Related posts

आदमपुर : सूट सिलाई प्रतियोगिता में साक्षी ने मारी बाजी

बड़ा सदमा! ​ धोलूराम भादू का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आरक्षण में रोस्टर प्रणाली लागू नहीं की तो चार जून के बाद होगा निगम एमडी का घेरावः सेलवाल