हिसार

हिसार से चंडीगढ़ के लिए 9 से शुरु होगी ऑनलाइन बुकिंग

हिसार,
जुड़े देश का कोना-कोना योजना के तहत स्पाइसजेट एयरवेज की योजना देश के सभी छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना है। इस योजना के तहत देश का पहला छोटे शहरों का प्रोजेक्ट स्पाइसजेट ने हिसार शहर से शुरु किया है।
यह जानकारी देते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी एयरवेज 9 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग का शैड्यूल जारी कर देगी। इसके माध्यम से आम जनता घर बैठे अपनी हवाई टिकट बुक करवा सकती है। इसके साथ-साथ बुकिंग के लिए केंद्रीयकृत फोन नंबर (7428598367) जारी कर दिया है। स्पाइसजेट एयरवेज की बुकिंग के लिए कोई भी व्यक्ति वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्पाइसजेट डॉट कॉम पर हवाई टिकट की बुकिंग कर सकता है।
उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट मोबाइल एप के माध्यम से भी हवाई यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग की जा सकती है। हिसार में इस सेवा का प्रचालन हरियाणा सरकार के सहयोग से शुरू किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक इन सेवाओं का लाभ उठाएं जो सर्वोत्तम न्यूनतम किराए 1674 रुपये की दर पर उपलब्ध है।

Related posts

पदोन्नति पर कानूनगो ने किया समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरिद्वार कुंभ के मेले में भाग लेने वालों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना जरूरी : उपायुक्त

5 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम