फतेहाबाद

खेजड़ली में वृक्ष रक्षार्थ शहीद हुए 363 शहीदों को बिश्नोई समाज ने उपवास रख दी श्रद्धांजलि, किया पौधारोपण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लघु सचिवालय के प्रांगण में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जोधपुर के खेजडली गांव में वृक्ष रक्षार्थ शहीद हुए 363 नर-नारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामूहिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन व समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर एडीसी महाबीर प्रसाद को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद समाज व संगठन के सदस्यों ने धागड़ में शहीद अमृता देवी वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र में खेजड़ली के पेड़ लगाकर पौधारोपण किया।
एडीसी को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि खेजड़ली महाबलिदान की याद में भारतीय पर्यावरण दिवस की घोषणा की जाए, सभी शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकों में इस महाबलिदान की गाथा को पाठ के रूप में शामिल किया जाए, भारत सरकार सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करे कि पर्यावरण संरक्षण व वृक्ष रक्षण का कार्य करने वाले लोगों को हर वर्ष भारत सरकार की भांति दिए जाने वाले अमृता देवी पर्यावरण संरक्षण पुरुस्कार अपने-अपने राज्यों में आरंभ करें। उपवास कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने जहां भजन गाकर पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया वहीं समाज की बेटियों ने भाषण के माध्यम से खेजड़ली की कहानी सुनाई।
उपवास कार्यक्रम में ये संगठन हुए शामिल
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा, बिश्नोई महासभा, बिश्नोई सभा फतेहाबाद, गुरु जम्भेश्वर सेवक दल, बाल्मिकी समाज, जाट सभा, धानक सभा, कुम्हार सभा, बार एसोसिएशन फतेहाबाद व चेतना समिति भट्टू ने कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित रहे युवाओं को संबोधित करते हुए सभी सम्मानित महानुभावों ने यह कार्यक्रम आयोजित करने पर अखिल भारतीय युवा संगठन की सराहना की।
पूर्व विधायक गिल्लाखेड़ा व प्रवीण काशी भी रहे मौजूद
बिश्नोई समाज के उपवास कार्यक्रम में नशे के खिलाफ पिछले 17 दिनों से अनशन पर बैठे प्रवीण काशी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा भी शामिल हुए और समाज के पर्यावरण के लिए बिश्नोई समाज के प्रयासों की तारीफ की।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणिया, प्रदेश अध्यक्ष मेजर नरषोतम, सुभाष खिचड़, महेंद्र डेलू, प्रवीण काशी, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, सुरेंद्र सैनी, संजय बिश्नोई, आत्माराम डेलू, ओमप्रकाश बिश्नोई, कृष्ण काकड़, सुरेश गोदारा, विष्णु डेलू, सपना बिश्नोई, सुमन, किरण बिश्नोई, सीताराम बैनीवाल सहित अन्य सम्मानित सदस्य और भारी संख्या में युवा व महिलाएं मौजूद थे।

Related posts

महिला कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान धूम्रपान करना पड़ा महंगा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आपसी रिश्ते ने एक नहीं होने दिया तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

पत्नी और 2 बच्चों की हत्या करके एक्सीडेंट में तबदील किया मामला, आरोपी पति गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk