हिसार

शहीदों के कारण ही हम ले रहे खुली हवा में सांस : गायत्री

हिसार,
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं भगत धन्ना सेवा समिति की प्रधान गायत्री देवी ने शहीदी दिवस के अवसर पर सरदार भगत सिंह व अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह हमारे शहीदों की कुर्बानियों की ही देन है।
गायत्री देवी ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशान रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए देश की एकता और अखंडता के लिए देश के हर नागरिक को आगे आना चाहिए और देश सेवा मातृभूमि की रक्षा राष्ट्र भावना राष्ट्रवाद सबसे पहले होने चाहिए बाद में जाति धर्म लिंग को देखा जाना चाहिए। हमारे शहीदों ने जोर जुल्म की यातना को सहकर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी जिससे आज पूरा देश उन शहीदों की कुर्बानी को याद कर रहा है तथा वह भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी दे रहा है। गायत्री देवी ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों का नाम रहेगा। गायत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों से प्रेरणा लेकर देश सेवा, राष्ट सेवा व मातृभूमि सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस अवसर पर अनेक पार्टी नेता, कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना वायरस के कारण जब व्यापार व उद्योग धन्धे बंद, न्यूनतम बिजली के बिल चार्ज करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

28 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान—मजदूर करते रहे इंतजार, भाजपा नेता और कार्यकर्ता खाते रहे सब्सिडी वाला खाना

Jeewan Aadhar Editor Desk