हिसार

दुकानदार ने मारपीट कर पैसे छिनने का लगाया आरोप

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर अनाज मंडी में राजस्थान के गांव छानी बड़ी निवासी एवं ज्वैलर्स से मारपीट कर पैसे छिनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल दुकानदार के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए बयान में घायल दुकानदार निशांत ने बताया कि गांव छानी बड़ी में कड़ौल ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले वह सोने चांदी का हिसाब करने के लिए हिसार की अनाज मंडी में गया था। जहां सिरसा के राज व पवन कुमार ने हिसाब को लेकर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया। वहां इनके साथ दो अन्य भी मौजूद थे। इसके बाद वह बीच-बचाव के बाद वापस घर आ गया। जब उसने इस बारे में रणबीर से बातचीत की तो उसने आदमपुर अनाज मंडी में आढ़त की दुकान पर आने को कहा, जहां उसका लेन-देन है।
जब वह वीरवार 31 जनवरी को शाम 6 बजे दोस्त राजेश व धर्मपाल के साथ आदमपुर अनाज मंडी में पहुंचे। जब वे दुकान से 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर गाड़ी में चलने लगे तो कुछ युवकों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। जिसके चलते उसे गंभीर चोटे आई तथा हाथ में फ्रैक्चर आ गया। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलावस्था में दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार घायल के बयान दर्ज किए गए है। मामला लेन-देन का है तथा दोनों पक्षों को आदमपुर थाने बुलाया गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने फाइनल रिहर्सल में किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी ऋण कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने शुरू की वन टाइम सेटलमेंट योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk

महामारी की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk