हिसार

अग्रिम गेहूं ऋण का पत्र जारी नहीं होने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में रोष : शिकारपुर

अग्रिम गेहूं ऋण की मांग का लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन का जिला हिसार का प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव रामफल शिकारपुर के नेतृत्व में अग्रिम गेहूं ऋण की मांग का लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
जिला सचिव रामफल शिकारपुर ने बताया कि राज्य सरकार से बार-बार मांग करने के बावजूद अभी तक अग्रिम गेहूं 2020-21 का पत्र अभी तक जारी नहीं किया है। इसके चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यूनियन सरकार से मांग करती है कि अग्रिम गेहूं ऋण 2020-21 का पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए। जिला सचिव ने कहा कि पार्ट टाइम और एजुसेट चौकीदार का वेतन कई दिनों से बकाया है। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और जब तक पक्के ना हो तब तक समान काम समान वेतन दिया जाए तथा हर माह 7 तारीख से पहले वेतन दिया जाए। इस अवसर पर कृष्ण यादव, रोहताश, सुनील व अमर आदि मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर में वैदिक यज्ञ यात्रा निकाल किया वैदिक सैनिटाइजेशन, मास्क बांटकर किया लोगों को जागरुक

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब हर माह हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब से अग्रोहा धाम के लिए चलेंगी बसें : गर्ग

लितानी में दो सौ घरों को आटा भेंट किया

Jeewan Aadhar Editor Desk