बिजनेस

SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 नवंबर से लागू होगी नई व्यवस्था

नई दिल्ली,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से होम, ऑटो और पर्सनल लोन पर ब्याज दर घटाने के ऐलान के बाद ग्राहकों को एक झटका दिया गया है। बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज घटा दिया गया है। अब 1 लाख रुपये तक की जमा पर 3.50% की जगह 3.25% सालाना ब्‍याज मिलेगा। यह ब्‍याज दर 1 नवंबर 2019 से लागू होगी।

टर्म डिपॉजिट पर भी ब्‍याज घटाया
इसके साथ ही बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट और बल्‍क टर्म डिपॉजिट पर ब्‍याज दर में क्रमश: 10 बेसिस प्‍वाइंट और 30 बेसिस प्‍वाइंट की कमी की है। यह ब्‍याज दर 10 अक्‍टूबर से प्रभावी होगी। इस टर्म डिपॉजिट की मियाद 1 साल से अधिक पर 2 साल से कम होगी।

लोन में मार्केट शेयर 36 फीसदी
होम और ऑटो लोन में SBI का मार्केट शेयर 35% और 36% है। बैंक की देश में सबसे ज्‍यादा 22088 शाखाएं हैं। वहीं ATM नेटवर्क 58,495 मशीनों का है। बैंक की इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी का 66 मिलीयन लोग इस्‍तेमाल करते हैं। वहीं मोबाइल बैंकिंग का इस्‍तेमाल 14.8 मिलीयन लोग करते हैं।

SBI एफडी पर ब्याज दर (2 करोड़ से कम पर)
– 7 दिन से 45 दिन तक- 4.50%
– 46 दिन से 179 दिन तक- 5.50%
– 180 दिन से 210 दिन तक- 5.80%
– 211 दिन से ज्यादा और एक साल से कम- 5.8%
– 1 साल से दो साल तक की जमा पर- 6.4%
– दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम- 6.25%
– तीन साल से ज्यादा और पांच साल से कम- 6.25%
– 5 साल से 10 साल तक- 6.25%

Related posts

आधी—अधूरी जानकारी के कारण व्यापारी बन रहे है आचार संहिता का शिकार—चुनाव आयोग को चलाना चाहिए जागरुकता अभियान

GST : जाने क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

शुरुआती रुझान से रुपये में उछाल, सेंसेक्स में जोरदार बढ़त